CBI के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 संदिग्ध हिरासत में, जांच में IB के आईडी कार्ड मिले

सीबीआई के दो बड़े अफसरों के बीच रिश्वत मामले में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जांच एजेंसी के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजा जा चुका है। गुरुवार सुबह आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार लोगों को हिरासत में लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्मा के घर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पहली बार इन्हें बुधवार रात देखा था। इसके बाद से ही इन पर नजर रखी जा रही थी। गुरुवार को इन्हें पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में ही बताया जा रहा है कि इन चारों के पास से इंटेलिजेंस ब्यूरो के आईडेंटिटी कार्ड मिले हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें सीबीआई विवाद को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। कहा- सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति और हटाने का अधिकार प्रधानमंत्री को नहीं है। ये काम तीन लोगों की कमेटी जिसमें पीएम, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और विपक्ष का नेता शामिल होता है, वो करती है। लेकिन, रात को दो बजे सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया जाता है। यह संविधान, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और देश के लोगों का अपमान है। नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार किया है।

सीबीआई में जारी विवाद और दो शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेजे जाने के मामले में सीबीआई ने पहली बार बयान दिया है। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा- आलोक वर्मा डायरेक्टर और राकेश अस्थाना स्पेशल डायरेक्टर बने रहेंगे। लेकिन, इनके खिलाफ सीवीसी पहले जांच पूरी कर ले। जांच पूरी होने तक एम. नागेश्वर राव इंटरिम डायरेक्टर के तौर पर काम देखेंगे। हम एजेंसी की विश्वसनीयता और साख पर असर नहीं होने देंगे। सभी कदम इसी दिशा में उठाए जा रहे हैं।

ल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दुबई के इन्वेस्टमेंट बैंकर मनोज प्रसाद की सीबीआई कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी है। उसे 17 अक्टूबर को राकेश अस्थाना मामले में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर थे। उन्हें हालिया विवाद के बाद छुट्टी पर भेजा गया है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार और सीवीसी दोनों को यह अधिकार नहीं है कि वो सीबीआई निदेशक को हटाएं। खड़गे ने कहा कि आलोक वर्मा को गैर कानूनी तरीके से हटाया गया ताकि राफेल समेत अहम मामलों की जांच को प्रभावित किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

肺炎疫情:西班牙和法国实施大规模严厉防疫措施

क्यों वर्जिनिटी के लिए सर्जरी करवा रही हैं लड़कियां?

疫情之下油价撼动全球金融市场 为何石油仍在左右世界经济